संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमें सरकार की आवश्यकता क्यों है ?

चित्र
हमें सरकार की आवश्यकता क्यों है ? थाने, अदालतें और सेना चलाने के लिए। ये 3 विभाग चलाने के लिए पैसा चाहिए। और इसीलिए चौथा विभाग है – कर विभाग। तो हमें सरकार चाहिए क्योंकि हमें ये 3 विभाग चलाने है। 1. थाने 2. अदालतें 3. सेना यदि सरकार टेक्स इकट्ठा कर रही है, किन्तु ये 3 विभाग ठीक से काम नहीं कर रहे है, तो सरकार ठीक काम नहीं कर रही। क्योंकि सरकार के काम काज में मोटे तौर पर यही 3 चीजे शामिल होती है। इन 3 को चलाने के लिए पैसा चाहिए अत: चौथा विभाग कर प्रणाली है। (1) आर्थिक सामाजिक-धार्मिक व्यवस्था को चलाने में सरकार की क्या भूमिका है ? आप जितनी भी वस्तुएं देख रहे है, उन्हें निजी क्षेत्र के लोगो ने बनाया है। हवाई जहाज से लेकर सुई, मोबाईल, कम्प्यूटर, कार, कागज, जूते, कपड़ें तक। हम कल सरकार हटा देते है तो भी निजी क्षेत्र वस्तुओं का उत्पादन करते रहेंगे और लोगो का जीवन चलता रहेगा। सरकार ने न तो इनके आविष्कार किये और न ही इनका उत्पादन किया है। सरकार जो आवश्यक सेवाएं प्रदान करती है उसकी आपूर्ति भी निजी क्षेत्र करता है। उदाहरण के लिए यदि सरकार रेल / बस आदि चला रही है तो बसें और रेल के इंजन निजी कम्प

गेजेट क्या है, और प्रधानमंत्री इसकी सहायता से देश कैसे चलाते है ?

चित्र
गेजेट क्या है, और प्रधानमंत्री इसकी सहायता से देश कैसे चलाते है? प्रधानमंत्री एवं एक आम आदमी में सिर्फ एक अंतर है, जिससे फर्क पड़ता है- पीएम के पास गेजेट छापने की शक्ति होती है, और इसी गेजेट से पीएम पूरा देश चलाता है। (i) पेड मीडिया का गेजेट पर स्टेंड - पेड मीडिया पार्टियाँ, पेड मीडिया नेता, पेड राजनीति शास्त्र के प्रोफ़ेसर आदि इस बार पर काफी जोर देते है कि नागरिको को इस तथ्य के बारे में सूचित नहीं किया जाना चाहिए कि देश की व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए गेजेट में छपी हुयी इबारत की कितनी निर्णायक एवं शक्तिशाली भूमिका होती है। (ii) हम रिकालिस्ट्स का एक सबसे महत्त्वपूर्ण लक्ष्य भारत के नागरिको तक यह बात पहुंचाना है कि ● गेजेट नोटिफिकेशन क्या है,  ● और  देश की व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए सबसे सीधा, सरल और प्रभावी तरीका यह है कि अमुक प्रक्रिया को गेजेट में प्रकाशित किया जाए। और एक बार जब भारत के नागरिक गेजेट नोटिफिकेशन की शक्ति से परिचित हो जायेंगे तो वे जान जायेंगे कि देश में व्याप्त किसी भी समस्या का समाधान कितना आसान है। (1) गेजेट नोटिफिकेशन या राजपत्र अधिसूचना क्या है? गेजेट यानी रा